लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव ने आज गुरुवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से करीब डेढ घटे चली वार्ता व गठबंधन की जानकारी सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचकर दी।
प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। शिवपाल यादव पीछे के गेट से मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। दोनों के बीच बातचीत चल रही है। शिवपाल ने उन्हें सपा और प्रसपा के गठबंधन के बारे में जानकारी दी है।
इससे पहले सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे थे। दोनों ने 45 मिनट तक साथ वक्त गुजारा। अचानक हुई इस मुलाकात पर सभी की नजरें टिक गईं। मुलाकात खत्म हुई तो अखिलेश ने चाचा के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया जिससे सपा-प्रसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई।