अन्य राशन की दुकान से खाद्यान्न लेने पर नहीं मिलेगा अतिरिक्त सामान
मूल राशन की दुकान से लेना होगा खाद्य तेल,नमक व चना
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) निःशुल्क वितरण किये जा रहे खाद्यान्न में अंत्योदय पर 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल तो पात्र गृहस्थी पर 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल प्राप्त होगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने दी।
उन्होने बताया कि खाद्यान्न के साथ प्रति कार्ड पर 1-1 किलो तेल नमक व चना प्राप्त होगा। यदि कोई कार्ड धारक पोर्टेबिलिटी से किसी अन्य राशन की दुकान से खाद्यान्न लेता है, तब उस कार्ड पर अतिरिक्त वस्तुयें खाद्य तेल,नमक,चना दुकान से प्राप्त नहीं होगा। जिस दुकान का आपका राशन बना हुआ है। उसे अपनी मूल राशन की दुकान से खाद्य तेल,नमक,चना लेना होगा।