बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कासिमपुर कटरी ग्राम में आज बाढ़ राहत सामग्री वितरित की l इस दौरान उन्होंने 51 परिवरों को निःशुल्क बाढ़ राहत सामग्री किट दी, जिसमें लाई, आलू, भुना चना, बिस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, साबुन, आटा, चावल, दाल, हल्दी, मिर्च, मसाला, तेल, नमक आदि के पैकेट एवं त्रिपाल सम्मलित है l
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का सहारा सरकार बनी हुई है l बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद के लिए जिला प्रशासन तैयार है l राहत चौपाल का आयोजन भी किया जा चुका है l पूरी संवेदनशीलता के साथ पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि के अधिकारी/कर्मचारी कार्य कर रहें है l सरकारी कर्मचारी बाढ़ परिवारों की परिचर्या में लगे हुए है, वह निरंतर निगरानी में है l
श्री शुक्ल ने कहा कि लगातार गंगा के जल की मॉनिटरिंग की जा रही है l अभी खतरे के निशान से गंगा जी दूरी पर है l ऐसी उम्मीद की जा रही है कि गंगा का जल स्तर बढ़ सकता है l प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रभावित जो भी परिवार है उनको सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित कर दिया जाए और राहत सामग्री वितरित करा दी जाये,ताकि उनको कोई कठिनाई न होने पाए l उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। गांव में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए l कहा ग्राम वासी खान-पान में विशेष सफाई रखें,जिससे बीमारियां न उत्त्पन्न होंने पाए। उन्होंने शुद्ध पेय जल, अस्थाई शौचालय एवं प्रकाश की अच्छी से अच्छी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों के सम्पर्क में सम्बंधित अधिकारी अवश्य रहे। अगर उनको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो उस समस्या का त्वरित निराकरण कराये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) आशीष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।