कन्नौज : संचारी रोग नियंत्रण अभियान की डीएम ने की समीक्षा, दिए कई निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। अगर हम तैयारियों के साथ कार्य करेगें, तभी हम अपने लोगों को बीमारियों से बचा सकते हैं । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता, सफाई, लक्षण युक्त लोगों को चिन्हित करने का है। सफाई, छिड़काव आदि से रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है। विभाग परिश्रम करेगा, तो कम लोग बीमार होगें। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आयोजित बैठक के दौरान कही।  

उन्होंने कहा है कि दूषित जल की वजह से बीमारियां अधिक फैलती है। इसलिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत पानी की टँकी की सफाई एवं नाले, नालियों की सफाई अभियान चलाकर कराई जाए। इसके साथ ही बिल्चिंग पाऊडर आदि का छिड़काव अभियान चलाकर कराया जाए। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें कहा कि बीमारियों वाले स्थलों पर रणनीति के अनुसार कार्य करें। कहा कि उन गांवों का चयन किया जाये, जहां पिछले वर्षों में संचारी रोगों के प्रकरण अधिक पाये गये थे। डेंगू चिंताजनक होता है, छत, टायर, कूलर आदि में जल का जमाव न होने दें। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग और शहरी क्षेत्रों में नगर विकास विभाग का मुख्य रोल है। मिशन इन्द्र धनुष तीन चरणों में होगा। समस्त प्रकार की तैयारियों अभी से कर ली जाये। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *