सपा की मासिक बैठक सम्पन्न,लोकसभा चुनाव की बनी रणनीति

इण्डिया और पीडीए मिलकर केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करेगा : विजय यादव

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक शहर के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह यादव ने की। एंव संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।
जिला समाजवादी पार्टी कीं बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पार्टी संगठन को बूथ स्तर से मजबूत करना है। बढ़ती महगांई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है भाजपा ने देश में नफरत का माहोल फैला रखा है। जिससे मणिपुर जैसी घटनायें हो रही है। श्री यादव ने बूथ कमेटी प्रभारियों को अति सीघ्र कमेटियां गठित कर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पार्टी की बदनामी करते है ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के सीघ्र ही अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा। उन्होने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह सभी अपने घरों पर पार्टी का झण्डा लगायें।
लोकसभा प्रभारी डा0 नवल किशोर शाक्य ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में संगठन का पूरा सहयोग मिल रहा है यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में इंडिया और पीडीए मिलकर केन्दं्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी।
बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 अरविन्द गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव,जिला महासचिव इलियास मंसूरी,पुष्पेन्द्र यादव,अविनाश सिंह उर्फ बिक्की,सर्वेश अंबेडकर,हरीश यादव,जितेन्द्रे यादव,नवल किशोर शाक्य,हरीश यादव,सुरेन्द्र गौर,अहमद अंसारी,सौरभ कटियार,रमेश चन्द्र कठेरिया,जहान सिंह लोधी, सुलक्षणा सिंह,पूजा कठेरिया,नीलम सिंह चौहान,पीयूष यादव,रजत क्रांतिकारी,शिव शंकर शर्मा,बंटी यादव,यूनुस अंसारी,रफी अंसारी,राधेश्याम सविता आदि की मौजूदगी रही। बैठक के बाद पूर्व संासद स्व फूलन देवी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *