महिला की गोली मारकर हत्या, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) शौच के लिए गयी विवाहिता की सीने व सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की। पुलिस ने पति और उसके तीन भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
विवरण के अनुसार थाना मऊदरवाजा के ग्राम गुतासी के मजरा सुल्तानपुर निवासी अरुण कुमार गंगवार की 40 वर्षीय पत्नी सोमवार सुबह लगभग 3 बजे शौच के लिए खेत में गयी थी। उसी दौरान जब वह घर नही लौटी तो उसके पुत्र आर्यन व पति अरुण कुमार आदि ने उसकी तलाश की, उसकी लाश खून से लथपथ खेत में मुंह के बल पड़ी थी। वहीं शव के पास में ही कारतूस के दो खोखे व एक मोबाइल फोन भी पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष आमोद कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी। उन्होंने मौका मुआइना किया। मृतका गीता देवी कायमगंज के ग्राम सुल्तानपुर के उचित दर विक्रेता की बहन थी। मृतका के भाई दुर्गेश कुमार निवासी सुल्तानपुर बरझाला कायमगंज ने गीता के पति अरुण कुमार गंगवार व उसके भाई राजीव कुमार व प्रदीप कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतका के पति अरुण को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी। एसपी विकास कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच के बाद सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *