सपा सुप्रीमों की जनादेश रैली में उमड़ा जनसैलाव,2022 में भाजपा का सफाया तय: अखिलेश

ड़0 भीमराव अम्बेड़कर एंव ड़ा0 राममनोहर लोहिया ने भारतवासियों के लिये जो सपना देखा था,इनके बताये रास्ते पर चलकर उसे पूरा किया जा सकता है

सपा को जितना जनसमर्थन अब मिल रहा है उतना पहले कभी नहीं मिला: अखिलेश यादव

हजारों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री रामअचल राजभर व लालजी वर्मा

लखनऊ।(आवाज न्यूज व्यूरो)  बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को सपा में शामिल कराने अंबेडकरनगर पहुंचे सपा सुप्रीमों एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनादेश रैली में उमड़े जनसैलाव को देखकर बड़ा ऐलान करते हुये कहा कि 2022 में प्रदेश से भाजपा का सफाया होना तय है। उमड़े जनसैलाव से गदगद अखिलेश ने कहा कि इतना बड़ा समर्थन पूरी यूपी में सपा को पहली बार मिल रहा है। रोज ही नेताओं के सपा से जुड़ने का सिलसिला बढ़ रहा है। यह समर्थन इस बार यूपी में इतिहास रचेगा। सपा गठबंधन 400 सीटें जीतेगा।
सपा सुप्रीमों ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं को न तो रोजगार दिया गया और न ही लैपटॉप। अब चुनाव देख टैबलेट देने का वायदा करने वाले पहले यह बताएं कि पिछले साढ़े चार साल से कहाँ थे? किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि खाद के दाम बढ़ा दिए गए। किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। उन पर गाड़ियां अलग से चढ़ा दी जा रही हैं।
श्रीयादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण का जिक्र करते हुए सरकार की जमकर खिंचाई की। बोले कि हम होते तो कम समय में अच्छी सड़क बन जाती। आगरा एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि वैसी सड़क यह सरकार नहीं बना पाई। व्यंग्य कसते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने का जिक्र करने वाले सीएम ने यदि सड़क पर ठीक से बुलडोजर चलवा दिया होता तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बढ़िया बन गया होता।
स्पा सुप्रीमों ने कहा कि हमें यूपी को दोबारा खुशहाली की राह पर ले जाना है। हम ऐसा कर पाएंगे। सपा की सरकार आने वाली है। समाज का प्रत्येक वर्ग सरकार से त्रस्त है। यूपी में बदलाव और भाजपा का सफाया तय है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आखिर पेट्रोल डीजल के दाम और भी तो कम कराना है। यूपी में भाजपा की हार होते ही दाम और कम होंगे।
इससे पहले सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने कहा कि हम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए 2022 में अखिलेश यादव को सीएम बनाने का काम करेंगे। सभा को पूर्व मंत्री बलराम यादव,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,राममूर्ति वर्मा, ललई यादव सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *