लखनऊ। (आवाज न्यूज व्यूरो) सपा से गठबंधन करने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने भाजपा को पिछड़ा वर्ग विरोधी साबित करते हुये पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने 2017 में पिछड़ा वर्ग का सीएम बनाने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव मौर्य देखते ही रह गए। राजभर ने आगे बोलते हुए कहा कि भाजपा में जितने भी पिछड़े वर्ग के नेता हैं, पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए घोषित करें। वह यहीं नही रुके,उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा को 2022 में जमीन में दफना दूंगा और अखिलेश को सीएम बनबा दूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेताओं को भी चुनौती दी और कहा कि किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगत जनगणना पर बोलकर दिखाएं, भाजपा उनको तुरंत हटा देगी। बताते चलें कि यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ओमप्रकाश राजभर को सपा से गठबंधन करने के बाद वोटकटवा कहना शुरु कर दिया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …