कन्नौज : भाजयुमो युवा सम्मेलन की तैयारियों के लिए ज़िला कार्यालय पर बैठक

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज़िला कार्यालय कन्नौज पर कार्यक्रमों को लेकर भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की। जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋषि ठाकुर रहे एवं विशिष्ठ अतिथि भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री खेमराज शर्मा रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला स्तर पर वी.डी.तिवारी इंटर कालेज जलालाबाद में होने जा रहे भव्य युवा सम्मेलन की तैयारी के लिए बैठक के ज़िला प्रवासी मुख्य अतिथि ऋषि ठाकुर ने कहा कि कन्नौज ज़िले में भव्य युवा सम्मेलन होने जा रहा है इस युवा सम्मेलन में केंद्र या प्रदेश से कोई बड़ा नेता युवाओं के बीच रहेगा और युवकों को सभी बूथ पर 20 युवाओं की सूची बनाकर सभी मण्डलों में बूथ स्तर तक प्रवासियों को बैठक कर होने वाले युवा सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी युवाओं को अपनी भागीदारी करनी होगी। भाजयुमो के क्षेत्रीय मंत्री खेमराज शर्मा ने कहा कि युवा सम्मेलन में ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं की भागीदारी करानी है। भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्नौज लगातार बूथ तक जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी में जोड़ रहा है। बैठक में जिला महामंत्री आकाश गुप्ता ज़िला महामंत्री शिल्पी भारती ,जिला उपाध्यक्ष मंगलम पांडेय,ऋषभ मिश्रा,मोनू चौहान ,घनश्याम राजपूत ज़िला कार्यसमिति के सदस्य अमित मिश्र, अमित दुबे, जिला मीडिया प्रभारी व्योम शुक्ल तथा सभी मण्डल अध्यक्ष ,मण्डल महामंत्री आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *