फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा के राष्ट्रीय अभियान “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी फर्रुखाबाद जनपद की तहसील कायमगंज में स्थिति ग्राम नगला विधि जाकर सी.आर.पी.एफ. के शहीद सैनिक नायब सूबेदार विनोद कुमार पाल के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे एवं शहीद सैनिक के परिवार सें मुलाक़ात कर हाल-चाल लेंगे और शहीद के परिजनों कों सम्मानित कर उनकी शहादत कों नमन करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने बताया कि देश के सैनिकों के बलिदान का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते हैं। इसीलिए कल दिनाँक 13 अगस्त कों प्रात:11 बजे अपनी टीम के साथ शहीद सैनिक विनोद कुमार पाल के स्मारक स्थल पहुंचेंगे और उनको परिजनों कों अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित करेंगे।