सी.पी.आई. में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस *

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गोयल (वरिष्ठ अधिवक्ता आयकर विभाग) ने अपने कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण करके किया। साथ ही सभी ने राष्ट्रगान किया।
मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गोयल एवं उपनिदेशिका अंजूराजे व प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद शर्मा एवं हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार तथा सभी शिक्षकों ने फ्रीडम फाइटर्स को पुष्पांजलि समर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पुलवामा अटैक का दृश्य कुछ इस कदर प्रस्तुत किया कि दर्शकों की आंखें नम हो गई कि सभी भारत माता की जय के नारे लगाने लगे और स्काउट गाइड छात्रों ने तत्काल सेनानियों को यथा आवश्यकता प्राथमिक चिकित्सा जैसी मदद पहुंचाने का दृश्य प्रस्तुत किया। अर्जुन मिश्रा ने अपने भाषण के द्वारा देश की स्वतंत्रता के इतिहास पर गहराई से प्रकाश डाला।
आवासीय छात्रों ने पेट्रियोटिक पिरामिड एक्ट प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की बौछार करने पर मजबूर हो गए। वर्णिता प्रधान ने अपने विचार प्रस्तुत किए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। कुछ छात्रों ने वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुति पेश की जिससे विद्यालय प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा।
सी.पी. विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने बधाई पत्र में छात्रों को लगन और उत्साह के साथ पढ़ाई करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों से सीख लेने और अपने देश को उच्च शिखर पर ले जाने का स्वप्न साकार करने के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया।
उपनिदेशिका अंजूराजे ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवम संदेश देते हुए बताया की हम सभी को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित को ध्यान पूर्वक पढ़ना भी चाहिए क्योंकि उनके जीवन चरित को अपने जीवन में तभी उतार सकते है जब हम उनके विषय में और उन पर आई परिस्थितियों के विषय में भरपूर जानकारी प्राप्त कर लें। इसलिए मैं चाहूंगी कि अब से हर रविवार को बच्चे मोबाइल, टीवी इत्यादि की तरफ आकर्षित न होकर किसी न किसी फ्रीडम फाइटर की स्टोरी को पढ़ना शुरू करें।
मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गोयल ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वतंत्रता की कीमत का आकलन करना हमारे पूर्वजों के प्रति बेईमानी होगी क्योंकि देश को स्वतंत्र कराने में स्वतंत्रता सेनानियों ने जो अंग्रेजों के अत्याचार सहे, जो दंश झेले, जिन परिस्थितियों का सामना किया वहां तक हम लोग सोच भी नहीं पा रहे हैं अर्थात उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया है इसलिए उनके जीवन से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए किसी संकट कितना भी बड़ा हो लेकिन देश के प्रति वफादारी से कभी पीछे नहीं हटेंगे। और हम लोग जो भी कार्य कर रहे हैं उसे ईमानदारी के साथ प्रतिदिन नए उत्साह के साथ मेहनत से करते रहेंगे। क्योंकि हम लोग जिस कार्य के लिए नियुक्त हुए हैं मेहनत से उसे पूरा करना भी देशभक्ति ही है ।
प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया की छात्रा देश का भविष्य है और शिक्षक देश के निर्माता यह दोनों जितनी जल्दी अपनी संपूर्ण क्षमता को उपयोग में ला सकेंगे उतनी जल्दी देश हर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होगा। इसके अलावा प्रधानाचार्य जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सायं काल में विद्यालय के आवासीय छात्र एवं शिक्षकों के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। कार्यक्रम का संचालन उदित प्रधान एवं नंदिनी गुप्ता ने किया। सभी छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस का प्रसाद पाकर अपने अपने घर को प्रस्थान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *