‘‘लोकतंत्र के अधिकारों का हनन कर रही है भाजपा सरकार’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने घोषणा की है कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव ही सपा की ओर से चुनाव लड़ेंगे।
इस दौरान उन्होंने सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने पर बोलते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें राजनीति में नहीं होनी चाहिए। उनका कहना है कि ये भारतीय जनता पार्टी के लोग विपक्ष के लोगों के साथ ऐसा करेंगे तो फिर उन्हें इसका परिणाम मिल गया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई तो हो गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फेंका-फेंकी की सियासत राजनीति में नहीं होनी चाहिए। वहीं जो कुछ भी प्रदेश में हो रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर हो रहा है। बता दें कि साल 2019 के चुनाव में सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के सामने शिवपाल सिंह यादव प्रसपा के बैनर तले चुनाव में उतरे थे। जिसमें सपा के अंदर हुई इस अंदरूनी लड़ाई का फायदा बीजेपी को मिला था और यहां से बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रसेन जादौन ने जीत हासिल की थी।
इसके अलावा बरेली में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का रास्ता रोके जाने के मामले में 90 किसानों के खिलाफ एफआईआर के मामले में बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना संवैधानिक अधिकार है। जब सड़कों पर आवार पशु (सांड) घूम रहे हैं, तो विरोध होगा ही। विपक्ष का काम ही पक्ष की आंखें खोलना और विरोध करना, ऐसे में मौजूदा सरकार लोकतंत्र के अधिकारों का हनन कर रही है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …