घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस : अजय राय

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार का दौर जारी है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह एंव बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है। जहां बीएसपी ने अभी तक इसकी चुप्पी साध रखी है,वहीं कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है।
यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने घोसी उपचुनाव में सपा को समर्थन देने की बात कही है। अजय राय ने कहा है कि जब हम घोसी सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हमारा प्रत्याशी वहां नहीं है तो निश्चित तौर पर हमारा सपा को समर्थन और सहयोग है। इस दौरान अजय राय ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। अजय राय ने कहा, बीजेपी की पुरानी परंपरा है। ये खुद ही सबकुछ करते हैं और सहानुभूति लेना चाहते हैं। मैं उस कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो सही बात स्वीकार कर रहा है और डंके की चोट पर कह रहा है कि बीजेपी के लोगों ने ही मुझसे करवाया है। चुनाव जीतने के लिए इन्होंने दारा सिंह चौहान को अपमानित किया, वो सपा में गए, उसके बाद फिर बीजेपी में आए।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *