फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलवाट खोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के अंतर्गत आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने काॅफी व गुड़ सहित चार के नमूने भरे।
यह अभियान खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमंें खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण विमल कुमार व अशीष वर्मा ने शहर के बढ़पुर स्थित मुकेश सिंह सेंगर के प्रतिष्ठान ऐयर प्लाजा होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट एंव शेर सिंह के प्रतिष्ठान फ्यूचर रिटेल लिमिटेड से काॅफी पैकेट के एक-एक नमूने लिये। वहीं ग्राम मुरैठी से इन्द्रभान सिंह एंव गोपाल यादव के प्रतिष्ठान से एक-एक नमूने लिये गये। इसके अलावा अधिकारियों ने शमशाबाद रोड स्थित ग्राम मुरैठी में रामवीर सिंह के प्रतिष्ठान से विनिर्माण गुड़ प्राप्त हुई। वहीं बिना खाद्य लाइसेंस एंव पंजीकरण के चलते चालान किया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …