सिलेण्डर के दामों को 400 से 1100 पहुंचाकर 200 रुपये कम करके जनता को लूट रही है भाजपा
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल में बंद चल रहे पूर्व सांसद रमाकांत यादव से मिलने पहुंचे सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने केन्द्र व प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
मीडिया के सवालों के जबाव देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा ’इण्डिया’ महागठबंधन से घबरा गई है। चूंकि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में एनडीए की एक भी बैठक नहीं बुलाई। लेकिन महागठबंधन के बाद अब वह एनडीए की लगातार बैठक कर रहे है। पहली बैठक में उन्होने अपने 38 दल साथ दिखाये थे। आज महाराष्ट्र में बैठक कर एक राष्ट्र – एक चुनाव की बात कर रहे हैं। भाजपा ने युवाओं से रोजगार छीन लिया,महगांई चरम पर है, सिलेण्डर के दामों को 400 से 1100 से पहुंचाकर अब 200 रुपये कम करके जनता की आखों में धूल झोक रही है। आगामी चुनाव में जनता इन्हें जरुर सबक सिखायेगी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, पुष्पेंद्र यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा जितेंद्र यादव सिरौली, नि0 जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनुराग यादव,रजत क्रांतिकारी, जिला अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।