मोदी सरकार ने संवैधानिक व्यवस्था के तहत पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने का कार्य किया : कृषि राज्य मंत्री

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चे द्वारा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन जिला अध्यक्ष कुलदीप कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा रहे।
मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए भाजपा ने पिछड़े वर्ग मोर्चे का गठन किया। केंद्र की मोदी सरकार ने संवैधानिक व्यवस्था के तहत पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने का कार्य किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार में पिछड़े वर्ग आयोग का गठन किया जिससे पिछड़े वर्ग की आवाज को मजबूती मिली है केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार गरीब शोषित पिछड़े दलित एवं मजदूर वर्ग लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। इस वर्ग के लोगों के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों से संपूर्ण विपक्ष भयभीत है इसीलिए समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगी दल समाज में फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं वह मोदी हटाओ की बात करते हैं पर गरीबी हटाओ की बात नहीं करते हैं प्रदेश सरकार गरीबों को निशुल्क राशन की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है जिसके तहत गेहूं और चावल के साथ साथ तेल चीनी नमक और चने को भी गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है प्रदेश के एक लाख 45 हजार करोड़ गन्ना किसानों का भुगतान किया गया 45 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए गए प्रदेश की सारी चीनी मिलों को चलाने का कार्य किया। प्रदेश की कानून व्यवस्था पिछली सरकारों से बेहतर व्यवस्था है वर्तमान सरकार अपराधियों भू माफियाओं और गुंडों पर कानूनी कार्यवाही कर रही है जिसके तहत प्रदेश में सुशासन की सरकार स्थापित हुई है। पिछली सपा और बसपा सरकार ने पिछड़े वर्ग का वोट लिया पर सत्ता में आने के बाद पिछड़े वर्ग का उत्पीड़न करने का कार्य किया। भाजपा सरकार जो कहती है वहीं करती है।
प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जयप्रकाश कुशवाहा ने कहा देश में 56ः पिछड़े वर्ग की आबादी है चीनी 56ः लोगों ने 56 इंच सीने के साथ खड़े होने का कार्य किया जिसके कारण देश व प्रदेश में खुशहाली का माहौल है
इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता कॉरपोरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बीके गंगवार श्रम बोर्ड सदस्य सरिता शाक्य ने विचार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री अवनीश शाक्य ने किया। इस अवसर पर बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर कानपुर दीपक कुशवाहा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की।
इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षण प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी अमृतपुर मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह शमशाबाद मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपूत नवाबगंज मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज सुभाष राजपूत अरविंद राजपूत पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत लाखन राजपूत लालाराम शाक्य मनोज मिश्रा उमेश बाबू राठौर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *