फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता की सुगुवाहट से पहले निकले डीएम-एसपी ने आज रविवार को विभिन्न बूथ स्थलों का निरीक्षण कर स्थलों पर मानक रुप से व्यवस्थायें पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपको बतादें कि 2022 विधानसभा चुनाव हेतु किसी भी दिन चुनाव आयोग आचार संहिता की घोषणा कर सकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने विधिक रुप से तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसी क्रम में आज रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एंव पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सिटी मजिस्ट्रेट अरुण मोली के साथ एमआईसी,डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़,मोहनलाल शुक्ला आदर्श इण्टर कॉलेज,जीआईसी, क्रिश्चियन इण्टर कालेज,टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कॉलेज,बद्री विशाल कॉलेज फर्रुखाबाद में बनाए गए मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां उन्होने मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर को निर्वाचन के दृष्टिगत निर्देश दिये और कहा कि मतदेय स्थलों में मानक पूर्ण सभी व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित कराई जंाए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …