अब जुमलेबाजों को नकार रही है जनता : घोसी में ‘इंडिया’ की जीत पर बोले अजय राय

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भारी मतों से इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हरा दिया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के साथ ही ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता इसे बड़ी जीत बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी हार का दावा कर रहे हैं।
घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्यशी सुधाकर सिंह के भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि घोसी की जनता ने दिखा दिया है कि वह विकास के काम पर वोट करेगी। अब प्रदेश में कोई भी जुमलेबाजी पर वोट नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा करने पर निशाना साधते हुए कहा कि 80 में से कई नेता मैदान छोड़कर भागने वाले हैं और कई नेताओं की जमानत जब्त होने वाली है, यह परिणाम में दिखाई देगा।
अजय राय ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सुभासपा प्रमुख ओ पी राजभर को मौकापरस्त बताते हुए कहा कि अगर नेता खुद को मौकापरस्त के तौर पर पेश करेगा तो जनता देख रही है कि उन्होंने जिस नेता को आगे बढ़ाया वह मौकापरस्त है, ऐसे में जनता साथ छोड़ देती है। जनता मौकापरस्त को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है।
बताते चलें कि 5 सितंबर को हुए घोसी उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी कैंडिडेट दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया। इससे पहले इस सीट पर समाजवाद पार्टी के टिकट पर 2022 में दारा सिंह चौहान ने चुनाव लड़ा था और विधायक चुने गए थे। वहीं हाल ही में बीजेपी के साथ जुड़ते समय उन्होंने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए गए।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *