जी-20 का यूपी को लाभ दिलाने के लिए यूपी में डेपुटेशन पर भेजे जाएं आवारा पशुओं को पकड़नेवाले एक्सपर्ट्स : अखिलेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली में दो दिनों तक चले जी-20 शिखर सम्मेलन का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को समिट की बैठकों का आयोजन हुआ। समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन,इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत दुनिया भर के दिग्गज नेताओं शिरकत की। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी की सड़कों को साफ सुंदर बनाया गया। सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने की भी व्यवस्था की गई। नगर निगम ने कुत्तों को बृजवासन, गाजीपुर, कोटला, मसूदपुर और द्वारका इलाकों के नसबंदी केंद्रों में भेजा। छुट्टे मवेशियों को दिल्ली की सड़कों से हटाने के लिए एक्सपर्ट्स बुलाए गए। एक्सपर्ट्स ने दिल्ली की सड़कों को मवेशी मुक्त करने में मदद की।
अखिलेश यादव ने सड़कों को चकाचौंध बनाने के प्रयास में हजारों मवेशियों और कुत्तों को पकड़ने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, दिल्ली में आवारा पशुओं को पकड़ने वाले एक्सपर्ट्स अब खाली हो गये हैं, उन्हें डेपुटेशन पर उत्तर प्रदेश भेज दीजिए। अखिलेश यादव ने कहा कि जी-20 का कुछ तो लाभ जनता को मिले।
बताते चलें कि शनिवार (9 सितंबर) को जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई। जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने काफी खुशी जताई। रविवार को सुबह जी-20 नेता राजघाट गए जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी अगवानी की। यहां नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *