सपा ने फर्रुखाबाद में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित करने की उठाई मांग

सपा के पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंप धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा जनपद में स्थापित करने की मांग उठाई। इसी के साथ लोहिया अस्पताल की व्यवस्थायें सुधरवानें एंव आवास विकास स्थित लोहिया मूर्ति स्थल का सौंन्द्रीयकरण कराया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि सपा शासनकाल में जनहित में किये गये कार्यों को बकरार रखा जाए। नेता जी मुलायम सिंह यादव की एक आदम कद प्रतिमा बरेली इटावा हाइवे पर किसी भी स्थान पर स्थापित की जाए। चूंकि नेता जी का फर्रुखाबाद जनपद से दिली लगाव रहा है। शहर के लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार से मांग की जाए कि यहां तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों की तैनाती हो। जिससे चिकित्सीय सुविधायें सुचारु रुप से जारी रह सके। ज्ञापन देने वालों में मीडिया प्रभारी विवेक यादव,जितेन्द्र सिंह यादव सिरौली,ओमप्रकाश शर्मा,आकाश शाक्य,नरेन्द्र शाक्य,अनुराग यादव,शंशाक सक्सेना,युनुस अंसारी,कुल्दीप यादव,अंकित यादव,बृजेश पाल आदि मौजूद रहे।

Check Also

रानी अहिल्याबाई होल्कर ने न्याय प्रिय शासन देकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया : प्रदेश उपाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *