‘‘महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस विधेयक को लेकर पोस्ट किया है। श्रीमौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-न कानून, न संविधान, न जनगणना विधेयक पास,ईडब्लूएस को आरक्षण का तत्काल लाभ। तो फिर 33 फीसदी महिला आरक्षण में जनगणना व परिसीमन की शर्त क्यों? कहीं यह गाड़ी के आगे काठ लगाने व चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हवा-हवाई जुमला तो नहीं।
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने मांग करते हुए कहा कि महिला आरक्षण का प्रावधान साल 2024 के लोकसभा चुनाव और इसके बाद होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में लागू किया जाना चाहिए।
