आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये जारी की 30 उम्मीदवारों की लिस्ट

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने आज 30 संभावित प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। बाकी बची सीटों के उम्मीदवारों पर पार्टी मंथन कर रही है। आप अब तक 200 संभावित प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जिन 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है, उनमें 11 पिछड़ा वर्ग, 9 ब्राह्मण, 5 अनुसूचित जाति, 1 मुस्लिम, 1 राजपूत और 1 सीट पर कायस्थ उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है। पंजाब, गुजरात और उत्तराखंड में सफलता के बाद आप अब यूपी में भी दांव अपना रही है। पार्टी जोर-शोर से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।
घोषित उम्मीदवार मनोज कुमार मिश्रा को अयोध्या की रुदौली, विजय यादव को बदायूं की गुन्नार, गौरव रावत को बाराबंकी की हैदरगंज, राम सुरेश को बस्ती की महादेवा, विनीत शर्मा को बिजनौर की सदर, मनोज शर्मा को बुलंदशहर का दिबाई, आशू कौल निर्मल को बुलंदशहर की शिकारपुर, कालीचरण सिंह यादव को गाजीपुर का जंगीपुर, राजेश तिवारी को गोंडा की महानवां, जीतेंद्र बहादुर सिंह को जौनपुर की सदर, अनुज शुक्ला को कानपुर की आर्यनगर, रविकांत तिवारी को लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी, रामकुमार पटेल को महाराजगंज के सिसवा, कृष्णा शर्मा को मथुरा, प्रहलाद चैधरी को मथुरा के छटा, रामबाबू कटेरिया को मथुरा के मांट, कपिल कुमार शर्मा को मेरठ, ओम दत्त त्यागी को मेरठ के साउथ, जुबीर हुसैन को मरादाबाद के कुंडार्की, देवेंद्र सिंह मलिक को मुजफ्फरनगर के बुढाना से आप टिकट दिया गया है।

पवन कुमार तिवारी को प्रयागराज के हांडिया, दीपांकर को रायबरेली के बछारावां, शरद कुमार श्रीवास्तव को सिद्धार्थनगर के शोहरातगढ़, प्रदीप यादव को सीतापुर के बिसवां, सत्येंद्र रावत को उन्नाव के बांगरमऊ, शत्रुघ्न लाल रावत को उन्नाव के मोहान, अजीत सिंह को वाराणसी के दक्षिण, डॉ. आशीष जायसवाल को वाराणसी के उत्तर, नवीन चैधरी को बागपत के सदर, देवेंद्र सिंह मीना को बदायूं के बिल्सी से आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दलों की तरह पूरा दम-खम झोंक दिया है। बता दें कि आप ने आज प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। तीसरी लिस्ट में आप ने 30 संभावित उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की संख्या 200 हो गई है। आप सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर यह 30 उम्मीदवारों की जानकारी दी है। प्रत्याशियों के ऐलान में पार्टी ने जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है। सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व पिछड़ा वर्ग को दिया गया है। कुल 30 में से 11 पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रभारी बनाया गया है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *