आगरा में करणी सेना कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई पर भड़के राज शेखावत, यूपी पुलिस को दी कड़ी चेतावनी

आगरा। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई मारपीट और गिरफ्तारी के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर यूपी पुलिस को कड़ा संदेश दिया।
एक्स पर वीडियो शेयर कर राज शेखावत ने कहा, ”यूपी पुलिस प्रशासन से मेरा स्पष्ट और कड़े शब्दों में संदेश। आज के बाद अगर किसी भी करणी सेना के कार्यकर्ता पर, जो अनुशासन में रहते हुए अपनी बात रखता है, लाठीचार्ज किया गया या गिरफ्तारी के बाद कस्टडी में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया तो सुन लो, मैं मां करणी की कसम खाकर कहता हूं, तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा। चाहे किसी भी रैंक का कर्मचारी हो। हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा, आप केस कर देना, जेल में डाल देना, लेकिन तुम्हारी सरकारी नौकरी है न, उस पर आंच आएगी और जब तक उपयुक्त कार्यवाही नहीं लूंगा, मैं मैदान नहीं छोड़ूंगा। कान खोल कर सुन लो- ये चेतावनी है, निवेदन नहीं।”
जानें पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला 14 मई का है, जब क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा आगरा आए थे। 14 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में आगरा में अलग-अलग 10 जगहों पर कार्यक्रम थे। ओकेंद्र राणा फतेहाबाद से गांव सिकरार आ रहे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि पुलिस ने बिना अनुमति के कार्यक्रम रोक दिया है तो वे वहां नहीं गए। इसके बाद वह ताजगंज के गांव नौफरी चले गए। वहां उन्हें लोहे के बोर्ड का अनावरण करना था। उस बोर्ड पर राजपूतों के गढ़ नौफरी में स्वागत लिखा था। साथ ही बीच में महाराणा प्रताप की आकृति बनी हुई थी।
इस दौरान पुलिस ने कार्यक्रम रुकवाना चाहा। लेकिन ओकेंद्र राणा बोर्ड पर लगा लाल कपड़ा हटा कर कार्यक्रम से चले गए। इसके बाद पुलिस ने करणी सेना के 11 कार्यकर्ताओं को पकड़ा। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को शांतिभंग मामले में जेल में डाल दिया। ऐसे में पुलिस पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जबरन मारपीट करने के साथ उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। जिसके बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी पुलिस को लेकर वीडियो जारी किया।

Check Also

आबकारी का छापा : 40 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 महोदय के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *