शहीद दिनेश कुमार यादव के घर पहुंच सपाईयों ने दी श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सिक्किम में शहीद जवान दिनेश कुमार यादव के पैतृक गांव बमिया पोस्ट रूपनगर ब्लॉक मोहम्मदाबाद में शहीद के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि देने पहुंचा।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने शहीद दिनेश कुमार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही परिवार वालों से कहा कि वह शहीद दिनेश कुमार यादव की अपने गांव में प्रतिमा लगवाएं वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर उनकी प्रतिमा का अनावरण करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा फर्रुखाबाद जनपद ने हमारे देश के लिए कई बलिदान दिए जिसमें शहीद दिनेश कुमार यादव भी हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रभारी नवल किशोर शाक्य , जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, डाक्टर नवरंग सिंह यादव, मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हरीश यादव, बेंचेलाल यादव, के के यादव , अमित यादव , कश्मीर सिंह , छोटे सिंह , साजिद अली खान , जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, अरविंद कश्यप, सुलक्षणा सिंह , सुशील कुमार, हरिओम यादव , संजय यादव, शिव शंकर शर्मा , लक्ष्मी राजपूत आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव द्वारा साझा की गई।

Check Also

भाषाई आधार पर होने वाली हिंसा घातक : बसपा सुप्रीमो

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश में भाषा विवाद को लेकर हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *