सीपीआई में धूमधाम से मनाई गई गांधी एवम शास्त्री की जयंती

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने कर कमल से राष्ट्रगान के समय ध्वजारोहण करके किया।
इसके उपरांत प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद शर्मा एवं हेड मिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार सहित सभी शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विद्यालय के आवासीय छात्रों ने सामूहिक रूप से वैष्णव जन तेरे कहिए नामक भजन प्रस्तुत किया ।
निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बताया की दोनों महापुरुषों का देश को स्वतंत्रता से लेकर समृद्ध बनाने तक अपार योगदान रहा इसलिए हम सभी को इन महापुरुषों के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है।
उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र हित में लगा दिया और अंत में उन्हें अपने प्राणों का बलिदान भी करना पड़ गया। गांधी जी के मन में कोई भी अपना निजी स्वार्थ नहीं था। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री जी ने भी देश के प्रति अपना अमूल्य योगदान दिया है।
प्रधानाचार्य डॉ. विनोदचंद्र शर्मा ने बताया कि गांधी जी ने जो भी आंदोलन शुरू किया उन सभी में अंग्रेजों को झुकना ही पड़ा और अंत में भारत देश छोड़कर भागना भी पड़ा। साथी यही बताया की लाल बहादुर शास्त्री जी ने एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी अपने को इस कदर डाला कि आज भी उनके जैसा ईमानदार व्यक्तित्व मिलना नामुमकिन सा प्रतीत होता है। उन्होंने दुश्मन देश को हर मोर्चे पर धूल चटाई। परंतु हमारे देश का दुर्भाग्य है कि ताशकंद समझौते के दौरान हमने उस ईमानदार व्यक्तित्व को गंवा दिया।
इसके अलावा देवानंद राजपूत, शरद गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किया संदीप कुमार ने मंच संचालन किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *