बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में “शक्ति दीदी प्रशिक्षण पुस्तक” का विमोचन किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चलने वाले अभियान में जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम व थाना ठठिया पर तैनात महिला बीट आरक्षियों प्रेमलता व क्षमा वर्मा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000 रु0 की नगद धनराशि से पुरुष्कृत किया गया ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु महिला बीट के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं, महिलाओं एवं छात्राओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में “शक्ति दीदी प्रशिक्षण पुस्तक” का अनावरण किया गया एवं जनपद की समस्त महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
“शक्ति दीदी प्रोजेक्ट” के अन्तर्गत जनपदीय महिला पुलिस अधिकारियों व कार्यालय कर्मचारियों द्वारा गांव/शहरों के गली-मोहल्लों में जन चौपाल लगाकर बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु उनके साथ संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक व प्रशिक्षित करने का कार्य किया जायेगा। साथ ही महिला पुलिसकर्मी अपने अपने थाना क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत महिला हेल्पलाइन नं0 1090/112/1076/181/1098 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरुक करेंगी । इससे न सिर्फ उनके अन्दर पुलिस का भय समाप्त होगा बल्कि वे अपनी सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों जैसे साइबर बुलिंग व बाल यौन शोषण जैसे विषयों पर जागरूक हो सकेंगे। शक्ति दीदी बच्चों, महिलाओं व पुलिस के मध्य एक समन्वयक के रूप में कार्य करेंगी व पुलिस के प्रति विश्वास व मित्रता स्थापित करने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र, प्रभारी एन्टीरोमियो टीम प्रभारी महिला थाना सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।