कन्नौज : टारगेट के अनुसार वैक्सीनेशन के कार्य को समय से किया जाये : डीएम

मानक के अनुसार इन्द्रधनुष के टीके लगाये जाये-जिलाधिकारी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सघन मिशन इन्द्र धनुष के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्र धनुष का अभियान 09 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है। इसमें 0-5 साल के छूटे हुये बच्चो, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण पूर्ण किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि चिन्हित केन्द्रो में कैम्प लगाकर चिन्हित सभी बच्चो और गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। इसके आधार पर माइक्रोप्लान तैयार करके उसे धरातल पर उतारा जाए, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होने निर्देश दिये कि जिन विकास खण्डों में डिप्थीरिया के केश मिले हैं, माइक्रोप्लान बनाकर प्रतिदिन रिब्यू करें। माॅनीटरिंग समय-समय से की जाये। उन्होनेे निर्देश दिये कि पेंटावेलेट वैक्सीन, मीजिल्स एवं रूबैला वैक्सीन के कार्य में प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण कराया जाये। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं जिन्होंने टीटी का एक भी टीका नहीं लिया हो या जिनका टीका अधूरा रह गया हो। उन्हें भी टीका लगाया जाये। 

श्री शुक्ल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। पंचायत घरों, आंगनवाडी केन्द्रो में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाये। नगर पालिका विभाग, एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री आदि संबंधित प्रचार-प्रसार कर लोगो को वैक्सीनेशन की जानकारी दें। सभी के सहयोग से ही कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा सकता है। कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान-5.0 के टीकाकरण कार्य मे जन प्रतिनिधियों के माध्यम से शुरु किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कितने बच्चो में वैक्सीन लगना है अपने-अपने टारगेट के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य समय से पूर्ण करें। उन्होने संबंधित अधिकारी सख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी दशा में दवाओ/वैक्सीन बर्बाद नही होना चाहिये। दवाओं और वैक्सीन का रख रखाव सही से होना चाहिये। मानक के अनुसार इन्द्रधनुष के टीके लगाये जाये। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्कूलो में टीके की जानकारी बच्चो को भी दी जाये। वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाकर कार्य को समय से पूरा किया जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *