लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी प्रमुख एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है।
अखिलेश यादव दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण देते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सीट बंटवारे पर बात करते हुए साफ कर दिया कि जो कैंडिडेट बीजेपी और एनडीए को हराने की हिम्मत रखता है, उसे ‘इंडिया’ गठबंधन से टिकट मिलना तय है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी को हराइए, एनडीए को हराइए, पीडीए को आगे बढ़ाईए, ‘इंडिया’ की टिकट लीजिए।
अखिलेश यादव ने ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों के झगड़े को लेकर आगे कहा कि ‘जो जीतने वाला है, हम पीछे नहीं हटेंगे, उसे टिकट दिया जाएगा। तो ऐसे में सीटों का झगड़ा ही खत्म हो जाता है।’ उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी का समीकरण अच्छा है और उनके प्रत्याशी के जीतने की कंडीशन है तो उनकी पार्टी के कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा। वहीं ऐसा ही दूसरी पार्टी के प्रत्याशी के साथ होगा।
उन्होंने यह साफ करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में ऐसे किसी भी कैंडिडेट को पीछे नहीं करेगी जो बीजेपी को हरा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी को हराने के लिए कोई दल उनका सहयोग चाहता है, तो ऐसे में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उसका साथ देगी। वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अपना लक्ष्य भी साफ कर दिया है। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य भाजपा को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हराना है।