कन्नौज : पत्रकारों के समर्थन में उतरी कांग्रेस डीएम को सौंपा ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में जिस तरह पत्रकारों से लेकर विपक्ष के नेताओं पर आए दिन जांच कंपनियों के द्वारा गिरफ्तारी व छापेमारी जा रही है। इसको लेकर देश में विपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित पत्रकारों को सच्चाई की आवाज उठाने के लिए आजादी मिलनी चाहिए। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है। तब से वह अपनी बुराई सुना नहीं चाहती है। इसी का परिणाम है। आज मीडिया का कोई व्यक्ति केंद्र सरकार की पोल खोलता है तो सरकार उसके ऊपर या तो छापेमारी करवाना शुरू कर देती है। या फिर जेल में डलवाने का काम करती हैं। वहीं मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए। कहा की बीजेपी सरकार का देश में आगामी चुनाव में अंत होने वाला है। इसलिए वह उसे कहावत पर उतर रही है जिस कहावत  में कहा गया है।की खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे यह कहावत पूरी तरह बीजेपी को सच्ची बैठ रही है। इसीलिए बीजेपी लोकतंत्र के ऊपर लगातार हमलावर है। लेकिन 2024 के चुनाव में लोकतंत्र के प्रेमी इस सरकार को हमेशा के लिए उठाकर फेंकने का काम करेंगे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश दुबे ने कहा।की जो पत्रकार केंद्र सरकार की गांधी नीतियों को उजागर करने का काम करता है। उसको जांच एजेंसियों के द्वारा परेशान करने का काम किया जाता है। बीजेपी को चाहिए कि पहले वह अपने भ्रष्ट नेताओं पर अंकुश लगाने का काम करे उसको अपने बड़बोले नेताओं की कमियां तो दिखती नहीं है। और जो मीडियाकर्मी ओके बताओ गलत नीतियों को उजागर करता है। उसको डराने के लिए जेल भेज दिया जाता है या तो जांच एजेंसी को उनके घर तक इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय मिश्रा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष /प्रशासन अविनाश चंद्र दुबे,पूर्व एससी एसटी अध्यक्ष राम भरोसे कमल ,आकाश बाबू कटियार जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ,  आशीष शुक्ला जिला सचिव,पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक खान, रमाशंकर राठौर जिला महासचिव ,फैसल खान ब्लॉक अध्यक्ष कन्नौज, इमरान अली ,रमेश सविता ब्लॉक अध्यक्ष तालग्राम ,आशुतोष त्रिपाठी, मोहित कुमार, विनय कुमार, रामविलास ,देवीप्रसाद ,हरिशरण, विनोद सहित  दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *