सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

‘‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया याद’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 
यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंगलवार (10 अक्टूबर) को पैतृक गांव सैफई पहुंचे। अखिलेश यादव ने सैफई पहुंचकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को उवकी पहली पुण्यतिथि पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव, पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘‘जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं, आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि।’’ सपा संस्थापक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को बीमारी के चलते निधन हो गया था। सपा कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में सपा संस्थापक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’

Check Also

बाढपीडितों की मदद को लगाया गया होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

फर्रूखाबाद।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर फर्रुखाबाद द्वारा जनपद के राजेपुर ब्लॉक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *