फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज छापेमारी अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत अधिकारियों ने 6 नमूने भरे।
जानकारी देदें कि एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,अरुण कुमार मिश्रा एंव आशीष कुमार वर्मा ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने 6 मेडिकल स्टोर्स पांचालघाट स्थित न्यू रॉयल एजेंसी होलसेल कैमिस्ट एण्ड ड्रगस्टि पर डायट्री फूड सप्लीमेंट बायोरिच 12 ग्राम,जिला जेल चौराह एस आर एजेंसी फार्मास्यूटक्लस डिस्ट्रब्यूटर डायट्री न्यूट्रल्स सप्लीमेंट मल्टीविटामिन मल्टीमिनरल साफ्टजेल कैप्सूल कंपनी मैकेरिच,छोटी जेल स्थित त्रिवेदी मेडिकल स्टोर्स पर न्यूट्रल्स सप्लीमेंट मल्टीविटामिन मल्टीमिनरल साफ्टजेल कैप्सूल कंपनी इमरिच,पांचाल घाट स्थित मनोज मेडिकल स्टोर,आवास विकास स्थित अमर मेडिकल स्टोर एंव आवास विकास स्थित एस के फार्मास्यूटकल्स से नमूना भरा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …