फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा जोन,आगरा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी, फर्रुखाबाद के पर्यवेक्षण में जनपद में आबकारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह तथा राजेश चौबे एवं सचिन त्रिपाठी ने थाना प्रभारी कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला की संयुक्त टीम की सहायता से संदिग्ध ग्राम- लकूला मे दबिश दी। इस दौरान आबकारी टीम ने 2 अभियोग पंजीकृत कर 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 300 किलोग्राम लहन नष्ट किया। साथ ही क्षेत्रान्तर्गत आने वाली आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों से गोपनीय टेस्ट परचेस कराई गई । विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत बिक्री पौश मशीन से ही करें। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …