बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एस0ओ0जी0 टीम/सर्विलान्स टीम/कोतवाली कन्नौज द्वारा जनपद कन्नौज में हुई जैन मन्दिर कार्यालय में चोरी एवं 02 अन्य चोरियो का खुलासा, चोरी गये सोने चांदी के आभूषण, मन्दिर से चोरी गये चांदी का सामान 10 किलो रेजगारी (सिक्के) अनुमानित मुल्य पांच लाख रूपये एवं दो लाख उन्तालीस हजार रूपये नगद बरामद किये गए।
बीते दिनों से जिले में हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण के निर्देश एसपी ने दिये थे। प्रभारी एस0ओ0जी0 कमल भाटी और उनकी टीम एवं कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने एक अभियुक्त को भूडा मन्दिर कन्नौज से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 06 तोला सोने के एवं चांदी के आभूषण, 10 किलो रेजगारी, दो लाख उन्तालीस हजार रूपये बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तका नाम जहरूददीन उर्फ फन्नू पुत्र अमिरूददीन उर्फ जंगली निवासी ग्राम मझपुरवा थाना गुरसहायगंज बताया गया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह सांय काल में अपने घर से अकेले ही टैम्पो या पब्लिक साधन से जहां चोरी करनी होती है उस क्षे़त्र में आ जाता है, और रैकी करता है, जिन घरो में ताला लगा होता है उन्ही घरों को चिन्हित कर रात में उनका ताला तोडकर सारा सामान चोरी कर लेता है, अभियुक्त ने बताया कि चोरी करने के बाद वह सुबह टैम्पों आदि से अपने घर वापस चला जाता है। अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी है, पूर्व में हरदोई, फर्रूखाबाद आदि जिलों से अभियुक्त जेल जा चुका है।
उसने एक अक्टूबर की रात्रि में श्री दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभू मन्दिर छिपटटी के कार्यालय के ताले को तोडकर उसमें रखे 2 लाख सात हजार रूपये, पूजा में उपयोग किये जाने वाला चांदी का सामान चोरी कर लिया था।
14 सितम्बर को उसने नूर अहमद निवासी हाजीगंज के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं 30 हजार रूपये चोरी कर लिये थे।
छह जून को सरदार आलम पुत्र सलाहुददीन निवासी हाजीगंज का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण व 10 हजार रूपये चोरी कर लिये थे।
अभियुक्त के पास से एक सोने का छपका, एक सोने का गले का हार, सोने की तीन अंगूठी, सोने के दो जोडी झाले, सोने की दो चेन, सोने की एक कील,
एक सोने का लोकेट डबल कुण्डा, एक जोड़ी सोने के कुडंल, एक सोने का लोकेट, तीन सोने की नाक की कील सोने की एक जोडी झुमकी, 05 जोडी पायल चांदी, एक करधनी चांदी, 03 चैन चांदी, 01 बच्चे की पायल, 06 जोडी बच्चे की कंगन चांदी, 08 बिछिया चांदी, 01 चांदी की चूटिया, 01 जोडी हथफूल चांदी, 02 ब्रेसलेट चांदी, 02 जोडी चांदी की पायल, 22टप्स चांदी, दो लाख उन्तालीस हजार रूपये, जैन मंन्दिर से चोरी हुई एक किलो रेजगारी, जैन मन्दिर से चोरी 02 चमर चांदी, जैन मन्दिर से चोरी एक छत्र चांदी का,
जैन मन्दिर से चोरी चांदी की एक कटोरी, जैन मन्दिर से चोरी एक हल चांदी का, जैन मन्दिर से चोरी एक कन्नी चांदी की, जैन मन्दिर से चोरी एक फावडा चांदी का तथा सोने चांदी के आभूषण एवं रेजगारी अनुमानित मूल्य पांच लाख रूपये एवं दो लाख उन्तालीस हजार रूपये बरामद हुए। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों के अलावा समीपवर्ती हरदोई जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल अनावरण करने पर एस०ओ०जी० व थाना कन्नौज टीम को 25,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।