नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन यानी नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सहिबाबाद से पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रथम खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि ये भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है। वंदे भारत की तर्ज पर इस ट्रेन को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने नमो भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद साहिबाबाद में जनता का अभिवादन किया।
साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन नमो भारत का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने ट्रेन में सफर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों और चालक दल के सदस्यों से बातचीत की है। बता दें कि पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे खंड पर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रैपिड रेल के उद्घाटन से पहले इसका ट्रायल भी किया गया था। नमो भारत ने 152 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड का आकंडा पार किया था। कल यानी शनिवार से ही रैपिड रेल सेवा यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, जनसभा स्थल समेत आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा सोसायटियों, मकानों की छतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। साहिबाबाद समेत आसपास के स्टेशनों को छावनी में बदल दिया गया। संदिग्धों पर आकाश से पैनी नजर रखी जा रही थी।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …