बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिले में ध्वस्त मेडिकल व्यवस्था को लेकर जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शक्ति बसु को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने वर्तमान भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिये गरीब मजदूर किसान आता है परन्तु इन लोगो को न तो उचित इलाज मिल रहा है और न ही दवाई मिल रही है। इलाज के अभाव में गरीब या तो मर रहा है या उसके पास जेवर है तो उन्हें बेच कर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहा है। एक तरफ पूरा जिला डेंगू बुखार से घबराकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर है दूसरी तरफ जिला अस्पताल में वार्ड खाली पड़े है मैं आज सीएमएस साहब को खामियों से अवगत कराने आया हूँ। उक्त खामियों को तुरंत सुधारा जाए, दवाइयों की व्यवस्था की जाए। डॉक्टर समय से उपलब्ध हो जिससे मरीज को समय से इलाज मिल सके नही तो हम सभी जनता की लड़ाई को लड़ने के लिये सड़को पर उतरने के लिये मजबूर हो जायंगे। इस मौके पर संजय दुबे, मनोज कठेरिया, विनोद यादव, सभासद बबलू, मुजम्मिल खा, आफाक खा, आसिफ सिद्दकी, नप्पू, बाबू यादव, वीर पाल सभासद, अनुराग मिश्रा, पूर्व सभासद राम वीर कठेरिया, दीपू यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, गौतम कुशवाहा, मुद्दसर, राम जी दुबे, ध्रुव कुमार, इंतजार खा, शमीम कुरेशी, धर्मवीर पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।