पीएम स्वनिधि योजना में भी अभी काफी काम बाकी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक के दौरान कहा कि घर-घर केसीसी अभियान 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है| इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड 52145 लक्ष्य के सापेक्ष 23747 लोगों के ही कार्ड बने हैं। उन्होंने कहा हैं कि जिन किसान भाईयो के केसीसी कार्ड नहीं बने हैं वह निकटम बैंक शाखा से सम्पर्क कर अपना कार्ड बनवा ले l उन्होंने कहा हैं कि मत्स्य पालक एवं पशु पालक किसानों को भी इस योजना से जोड़ा गया हैं l मत्स्य पालक एवं पशु पालक किसान भी अपना केसीसी कार्ड बनवा ले और इस योजना से लाभान्वित हो l
जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना 1053 लक्ष्य के सापेक्ष 642 लोगों को उपलब्ध कराया गया है जिसे शतप्रतिशत कराया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत निर्देश दिए कि कस्बों में जाकर, संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर लोगों को इस कल्याणकरी योजना की जानकारी दें,जिससे लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें| उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 28 लक्ष्य के सापेक्ष 15 की उपलब्धि हुई है, जिसे प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग कर शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए| उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा व बैंक ऑफ़ इंडिया व अन्य बैंकों की लंबित आवेदन पत्रों की स्थिति सही ना पाए जाने पर कड़े निर्देश दिए कि लंबित आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित किया जाए| सभी बैंक रूचि लेकर सिस्टम के आधार पर कार्य करें l कहा कि जो स्कीम है वह प्रत्येक दशा में पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए| उन्होंने अधिकारियों को ऋण जमा अनुपात के सीडी रेश्यों में सुधार लाने एवं एक्शन प्लान बनाकर प्रतिदिन रिव्यू करने के निर्देश दिये।
श्री शुक्ल ने एक जनपद एक उत्पाद, पं0 दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वरोजगार कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड, एसएचजी, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चार्ट बनाकर सभी योजनाओं के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों को समय से निस्तारण करें और लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत कार्य ससमय से किया जाए| जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को परेशान ना किया जाए, बैंकों का व्यवहार भी खाता धारको की वृद्वि का एक माध्यम है। जिन योजनाओं में आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, उनमें तत्काल ऋण वितरण करने, जनपद के दुरस्त क्षेत्रों में कैम्प लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करने निर्देश दिये ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, एलडी एम सहित आदि अधिकारीगण व विभिन्न बैंको के बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।