20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज जनपद में जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार एवं आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह ने मय स्टाफ द्वारा शहर क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे ने मय स्टाफ कोतवाली-कायमगंज अन्तर्गत ग्राम-नरसिहंपुर में दबिश दी। दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर रोहित पुत्र सुभाष उर्फ नन्हे, निवासी- नरसिंहपुर-कायमगंज,चन्दन पुत्र राजकुमार, निवासी नरसिंहपुर कायमगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी ने मय स्टाफ के क्षेत्रान्तर्गत आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कहा कि अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।