कानपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रेलवे प्रशासन द्वारा स्थानीय यात्री जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भिवानी-प्रयागराज जंक्शन के बीच चलने वाली 14724 कालिंदी एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया। सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले ने भिवानी से प्रयागराज जंक्शन जाने वाली गाड़ी संख्या 14724 कालिंदी एक्सप्रेस के पहले दिन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव के अवसर पर हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया ।
उक्त गाड़ी के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन के प्रति सांसद ने अपना आभार प्रकट किया और कहा कि कालिंदी एक्सप्रेस के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिल जाने से स्थानीय जनता को प्रयागराज एवं भिवानी आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, सहायक मंडल इजींनियर फतेहगढ़, लोकेश सागर वंशी, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक अवध बिहारी, मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सदस्य राज शर्मा, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक राजकुमार वर्मा एवं स्टेशन अधीक्षक कमलेश कुमार सहित रेल कर्मचारी एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थे।
