गुरसहायगंज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मलिकपुर ग्राम पंचायत के मजरा रामाश्रम में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा नाली के पानी का निकास बंद कर दिया गया है जिससे कीचड़ युक्त नाली का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं एवं राहगीरों को आने जाने के लिए परेशानी का सबब बन गया है ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान एवं सचिव सहित नल बंद करने वाले लोगों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है
बुधवार को मलिकपुर ग्राम पंचायत के मजरा राम आश्रम निवासी दर्जनों ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राम आश्रम से लेकर झूसी नगर तक जाने वाला मुख्य मार्ग पर कीचड़ युक्त पानी भरा हुआ है एक परिवार के कुछ लोगों द्वारा दबंगई के चलते नाली का पानी बंद कर दिया गया है जिसके कारण नाली का कीचड़ का पानी सड़क पर तालाब की तरह भर गया है आने वाले राहगीरों एवं छात्र-छात्राओं को कीचड़ पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिसके कारण कई बार छोटे-छोटे बच्चे एवं बड़े बुजुर्ग फिसल कर कीचड़ पानी में गिर गए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समीम उर्फ बबलू एवं ग्राम पंचायत सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिम्मेदारों को जनहित मामलों में कोई रुचि नहीं है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार नहीं सुन रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय रहते नाली का पानी खुलवा कर रास्ता साफ न कराया गया तो भारी संख्या में ग्रामीण डटकर विरोध करेंगे उन्होंने जिलाधिकारी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस बाबत ज्ञापन भेज कर मामले की जांच करवाए जाने एवं समस्या के निस्तारण की मांग की है।