बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पुलिस लाईन्स के मनोरंजन हाल में सड़क सुरक्षा माह ( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत यातायात माह समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा जन सामान्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई कि ‘‘प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा।’’
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि प्रत्येक छात्र/छात्रा अपने घर में जाकर अपने परिजनों से अवश्य अपील करें कि यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं इसके अलावा विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं (जैसे भाषण निबंध लेखन चित्रकारी पेंटिंग इत्यादि) करा कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुलिस की ओर से पुरस्कृत किया जाए तथा उन्हें थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने का और पुलिस से जुड़ने का अवसर प्रदान किया जाए ।कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डाo अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर डाo प्रियंका बाजपेई, यातायात प्रभारी कन्नौज ,प्रधानाचार्या, स्कूल प्रबंधक, एनसीसी कैडेट व समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।