नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी मामले में गुरुवार को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। बैठक के तरीके पर सवाल उठाते हुए वो बैठक से बाहर निकली और वाकआउट किया। विपक्षी सांसद भी बैठक से चले आए। मोइत्रा अपने ऊपर लगे आरोपों के सिलसिले में दूसरी बार समन किए जाने के बाद गुरुवार को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई।
सूत्रों के अनुसार, कमेटी के सदस्य सही सवाल नहीं पूछ रहे थे। सूत्र ने बताया कि कमेटी के सदस्यों ने उनसे पूछा कि वह किस दिन, किसके साथ यात्रा कर रही थी, जिसका विपक्षी सांसदों ने विरोध किया। पूछताछ शुरू होने के तुरंत बाद मोइत्रा को संसदीय एथिक्स कमेटी की बैठक से विपक्षी सांसदों के साथ गुस्से में बाहर निकलते देखा गया। मोइत्रा ने बुधवार को एथिक्स कमेटी को पत्र लिखकर शिकायतकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई और दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जिरह करने की मांग की थी।
एथिक्स कमेटी बीजेपी सांसद दुबे के आरोपों की जांच कर रही है कि मोइत्रा ने बिजनेसमैन हीरानंदानी के कहने पर बिजनेसमैन गौतम अडानी पर लोकसभा में सवाल पूछने के लिए पैसे लिए। पिछले गुरुवार को, दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने मोइत्रा के खिलाफ पैनल को मौखिक साक्ष्य दिए थे।
Check Also
दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …