नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2019 में देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देने की योजना का भाजपा को बडा फायदा मिला था,जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश के करोड़ों गरीब लोगों को अगले 5 साल तक फ्री में राशन देने की योजना को बढा दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की फ्री राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया। इस योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब लोगों को सरकार की ओर से राशन मुहैया कराया जाता है। योजना के विस्तार का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब एक सप्ताह बाद दिवाली का त्योहार है।
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फ्री राशन स्कीम को पांच साल बढ़ाने का ऐलान किया। छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने वाला है। ऐसे में पीएम मोदी के ऐलान को विधानसभा और लोकसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …