कन्नौज : उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के सत्यापन को गांव गांव लगेगा कैम्प

दिवाली से पहले कराया जाएगा सत्यापन, आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कहा हैं कि सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 02 बार एक-एक रिफिल निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिये है। प्रथम चरण में माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण मे माह जनवरी-मार्च, 2024 मे अर्थात वित्तीय वर्ष मे 02 बार निःशुल्क रिफिल वितरित कराया जायेगा । कहा कि जनपद में 166524 उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं l लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने हेतु गैस एजेंसी पर जाकर आधार सत्यापन कराना होगा l जिन लाभार्थियों के नाम गैस कनेक्शन हैं वह लाभार्थी आधार ई-केवाईसी करा लें, ताकि उज्जवला योजना का फ्री सिलेंडर मिल सकें l कहा हैं कि आधार सत्यापन हेतु गैस एजेंसी पर दिनांक 05.11.2023 को काउंटर खुलेंगे l उन्होंने गैस एजेंसियो को यह भी निर्देश दिए हैं कि दिनांक 10.11.2023 से पहले बड़े -बड़े गांव जहाँ पर उज्जवला योजना के अधिक संख्या में लाभार्थी हैं, वहाँ पर गैस एजेंसी द्वारा कैम्प लगाकर आधार सत्यापन किया जाये,ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। 

 उन्होंने कहा हैं कि गैस एजेंसी प्लानिंग बनाकर कार्य करें l लाभार्थियों को कही कोई समस्या नहीं होनी चाहिए l

उन्होंने कहा कि दीपावली के राशन संग लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड तीव्र गति से बनाये जा रहें है। आयुष्मान भवः अभियान के तहत रिकार्ड संख्या में लोगों के आयुष्मान कार्ड बन रहें हैं l कहा हैं कि छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड की यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण की जाये हैं l

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिला पूर्ति अधिकारी आदि संबंधित उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *