बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर,कन्नौज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक परिषदीय प्रतियोगिताओं के क्रम में आज महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में गृह विज्ञान विभाग अंबरीन फातिमा, प्र.गृह विज्ञान द्वारा सलाद साज -सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं विभिन्न प्रकार की बेहद खूबसूरत सलाद निर्मित कर अपनी कला एवं कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में डॉ.सोनू पुरी (प्र.समाजशास्त्र) एवं सुनील कुमार प्र. शिक्षाशास्त्र द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर भारती एवं रागिनी (बी.ए.तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान,सौम्या एवं राखी (बी.ए.तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान तथा इरम एवं मुस्कान (बी.ए.तृतीय वर्ष) ने सामूहिक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्नेहा (बी.ए.तृतीय वर्ष) को सांत्वना पुरस्कार के लिए नामित किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्राओं की कला एवं कौशल की सराहना की गई एवं हमेशा की तरह अपने प्रेरक आशीर्वचनों से उत्साह वर्धन कर अनुग्रहित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण सहयोग किया।