कन्नौज : प्रेक्षक ने लिया मतदाता पुनरीक्षण अभियान का जायजा, दिया जेंडर रेशियो घटाने पर जोर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य निर्वाचन अधिकारी  द्वारा अर्हता तिथि 01. 01. 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 में जनपद कन्नौज के रोल प्रेक्षक,  बृजकिशोर, अपर आयुक्त प्रशासन द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी,  आशीष कुमार सिंह के साथ 197 – तिर्वा विधानसभा के मतदान केन्द्र दुर्गा नरायण इण्टर कॉलेज के मतदेय स्थल सं0-475, 476, 477, 478 व 479 का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी, तिर्वा पवन कुमार मीना, सुपरवाइजर ह्रदयेश पाण्डेय, पदाभिहित अधिकारी भुवनेश सिंह व चेतना सिंह के साथ समस्त मतदेय स्थलों के बी०एल०ओ० आदि उपस्थित थे। अपर आयुक्त द्वारा बी०एल०ओ० रजिस्टर तथा फार्म 6, 7, 8 की जानकारी ली गई। सभी बी०एल०ओ० के पास पर्याप्त संख्या में फार्म उपलब्ध थे, तपोरान्त निर्देश दिए गए कि जेण्डर रेशियों को बढ़ाने हेतु नगर पंचायत एवं पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

अपर आयुक्त  द्वारा 190 – छिबरामऊ विधानसभा के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय खाडे देवर के मतदेय स्थल संख्या-475 476, 477 व 478 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त बी० एल०ओ० एवं पदाभिहित अधिकारी उपस्थित थे। अपर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक फार्म 6 जमा कराये जाये तथा प्रत्येक बूथ पर नवविवाहित महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाये,ताकि जेण्डर रेशियों में सुधार हो। निरीक्षण के समय तहसीलदार व नायब तहसीलदार, छिबरामऊ उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *