फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05306 /05305 पूजा स्पेशल लालकुआँ-कानपुर अनवरगंज -लालकुआँ साप्ताहिक गाड़ी का संचलन करेगा।
यह जानकारी आज शनिवार को पूर्वाेत्तर रेलवे इंज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के लाल कुआं स्टेशन से 7नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा कानपुर अनवरगंज से 08नवम्बर से 30 दिसम्बर2023 तक प्रत्येक बुधवार,बृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमावर को 31 फेरोंमे संचालन किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड -19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
यह पूजा विशेष गाड़ी 05306 लालकुआँ-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को लालकुआँ से 22.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 22.25 बजे, बहेड़ी से 22.42 बजे, भोजीपुरा से 23.10 बजे, इज्जतनगर से 23.27 बजे, बरेली सिटी से 23.45 बजे, दूसरे दिन बरेली जं. से 00.06 बजे, बदायूँ से 01.00 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 01.42 बजे, कासगंज से 02.40 बजे, कायमगंज से 03.40 बजे, फर्रुखाबाद से 04.20 बजे, फतेहगढ़ से 04.37 बजे तथा कन्नौज से 05.20 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 07.10 बजे पहुँचेगी।इसी क्रम में वापसी यात्रा में पूजा विशेष गाड़ी 05305 कानपुर अनवरगंज-लालकुआँ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार,बृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमावर को कानपुर अनवरगंज से 08.55 बजे प्रस्थान कर कन्नौज से 09.07 बजे, फतेहगढ़ से 11.18 बजे, फर्रुखाबाद से 11.40 बजे, कायमगंज से 12.07 बजे, कासगंज से 13.55 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 14.12 बजे, बदायूँ से 14.50 बजे, बरेली जं. से 15.35 बजे, बरेली सिटी से 15.50 बजे, इज्जतनगर से 16.08 बजे, भोजीपुरा से 16.25 बजे, बहेड़ी से 16.57 बजे तथा किच्छा से 17.16 बजे छूटकर लालकुआँ 18.00 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी मेंवातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08तथाएस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। इन गाड़ियो के संचालन से त्योहारों पर आने जाने वाली यात्रियों को भीड़ को बेहद राहत मिलेगी।
![](https://awajnews.com/wp-content/uploads/2022/02/train-637x330.jpg)