गीडा के स्थापना दिवस पर उद्यमियों संग निवेश के मुद्दे पर सीएम योगी करेंगे मंथन

‘‘30 नवंबर को आएंगे गोरखपुर’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गीडा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश-विदेश के 20 उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बदल रहे गोरखपुर पर चर्चा कर उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा यहां लगने वाली प्रदर्शनी को भी देखेंगे।
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का स्थापना दिवस 30 नवंबर को है। गीडा प्रशासन स्थापना दिवस के बहाने गोरखपुर में औद्योगिक विकास की तस्वीर दिखाना चाह रहा है। इसके लिए गीडा और आसपास उद्योग लगाने वालों के अलावा गोरखपुर-बस्ती मंडल के प्रमुख उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है। गीडा में फैक्टरी लगाने के लिए प्लॉट आवंटित कराने वाले दो विदेशी उद्यमियों को भी न्योता भेजा गया है।
इसके अलावा एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट, हल्दीराम, रिलायंस एनर्जी, अदाणी समूह समेत 15 कंपनियों को इस स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। चौंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कि गोरखपुर में औद्योगिक माहौल बदला है। अब लगातार यहां उद्योग स्थापित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उद्यमियों की होने वाली बैठक से निवेश को लेकर और सकारात्मक माहौल बनेगा।
स्थापना दिवस समारोह का आयोजन गीडा कार्यालय के पास होगा। वहां 250 स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके लिए दो टेंट लगाए जाएंगे। इनमें कपड़ा, प्लास्टिक, इलेक्ट्रानिक्स आदि उत्पाद रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री इन स्टॉल का निरीक्षण कर गोरखपुर में हो रहे उत्पादन की जानकारी लेंगे। इस आयोजन को लेकर शासन स्तर से भी समीक्षा की जा रही है।

Check Also

रानी अहिल्याबाई होल्कर ने न्याय प्रिय शासन देकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया : प्रदेश उपाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *