पूर्व विदेश मंत्री के बाग में झूलता मिला शव

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलें के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्व विदेश मंत्री के बाग में शव झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बतातें चलें कि युवक 15 दिन पहले घर से लापता हो गया था। कोतवाली क्षेत्र के गांव चिलसरी में गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बाग में शव लटका देखा। यह सुनकर वहां काफी भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर ही मौके पर ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव कई दिन पुराना होने से सड़ गल गया था। उससे बुरी तरह बदबू निकल रही थी। युवक चेकदार शर्ट, रंगीन बनियान व काली लोअर पहने था। गांव चिलसरी निवासी वृद्ध महिला भू देवी ने कपड़े व चप्पलें देखकर उसकी शिनाख्त कर ली। उसने बताया कि शव उसके नाती विकास शाक्य (18) पुत्र सर्वेंद्र उर्फ मुकुंदी का है। भूदेवी ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले विकास को उन्होंने नहलाकर कपड़े पहनाए थे। यह कपड़े उसी के हैं। विकास मानसिक विक्षिप्त था। अक्सर वह कई दिनों के लिए घर से गायब हो जाता था। इससे कोई ध्यान नहीं दिया। सूचना पर सीओ सोहराब आलम, इंस्पेक्टर जेपी पाल, एसआई सुनील कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विकास की चार बहनें साधना, उपासना, शालिनी, कीर्ति व 8 वर्षीय छोटा भाई आशू है। शव देखकर विकास की मां नीलम शाक्य व दादी भूदेवी बुरी तरह बिलख रहीं थीं। सीओ सोहराब आलम ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त हो गई है। युवक मानसिक विक्षिप्त बताया गया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *