कन्नौज : लाभार्थी परक योजनाओं की समीक्षा बैठक में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओ की समीक्षा की। उन्होनें वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेशन, छात्रवृत्ति वितरण, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अत्याचारों से उत्पीड़न अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टाॅप सेंटर, ओ लेवल/सीसीसी प्रशिक्षण आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के अन्तर्गत पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धा आश्रम में महिला 22 पुरूष 53 कुल 75 लोगों के नाम पंजीकृत है, जिन्हें सर्दी में गर्म पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच, एंव साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत कन्नौज में 183, तिर्वा में 203, छिबरामऊ 208 बच्चों का पंजीकरण हुआ है, जिनके शिक्षण हेतु गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। समय-समय से कक्षायें लें। प्रत्येक सेंटर का फीडबैक अच्छा होना चाहिए। 

उन्होनें प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत निर्देश दिये कि चयनित 24 ग्रामों में 16-16 जगहो पर वाटर कूलर प्लांट, एंव स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है। समय से कार्य पूरा किया जाये एंव गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराया जाये। सरकार की मंशा है कि गरीब तबके के लोगों को भी सभी सुविधा मुहैया करायी जाये। राजकीय अनुसूचित छात्रावास नसरापुर में 48 बालक के सापेक्ष 45 एंव महमूदपुर खास में 48 के सापेक्ष 36 बालक है, शेष रिक्त बालकों की सीट को भी भरा जाये। उन्होनें दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांगो को शादी विवाह योजना पुरुस्कार योजना से समय से लाभान्वित किया जाये। 40 प्रतिशत के उपर छूटे हुये दिव्यांगजनो का निशुल्क बस यात्रा हेतु कार्ड बनवाया जाये। कहा कि विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र योजना के अन्तर्गत 9502 के सापेक्ष 8596 का रजिस्र्टड हो चुका है और 906 फार्म रिजेक्ट हुये है उन्हे पुनः रजिस्ट्रेशन कराया जाये। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री सृष्टि अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी तनुज त्रिपाठी सहित आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *