फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत के पूर्व रक्षामंत्री एंव समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती पर शहर के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय यादव ने किया। जिसमें विजय यादव सहित कई बड़े नेताओं ने उनके चित्रण पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए एंव उनके द्वारा किये गये कार्याें के बारे में विचार रखे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय ने कहा कि नेताजी हम सबके दिलों में बसे हैं। नेताजी ने पिछड़े समाज के लिए जो काम किए हैं उन्हें देश सदियों तक याद रखेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, जिला महासचिव इलियास मंसूरी,युनुस अंसारी , रोमित सक्सेना, बेंचेलाल यादव,केके यादव ,अवनीश यादव,मुजीबुल हसन,राजपाल यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …